रूपाली बोली न्यूज, उदयपुर। गौतम बिजऩेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल व्यापार कि संभावनाओं व उद्योगपति व ट्रेडर्स को एक साथ एक मंच पर लाने के प्रयासों को एक कदम आगे बढ़ाते हुए बीकानेर में कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों का अवलोकन किया उसके अंतर्गत टाइगर लौंगी इण्डी., फैक्टरी का अवलोकन किया। उत्पाद की जानकारी व राजस्थान में मेवाड़ क्षत्रे में कंपनी के उत्पादों के वितरण की जानकारी ली युवा उद्यमी श्री प्रवीण जी जाजड़ा ने एक सकरात्मक सोच का परिचय दिया व स्वजनों को व्यापार में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इसी बीच नोखा में भी व्यापारी वर्ग से मुलाकात और समाज के नव निर्मित भवन का अवलोकन किया। जिसे बेहतरीन सामंजस्य से निर्मित किया गया है। भवन श्री मुरली जी, श्री कैलाश जी एवं साथियों ने अवलोकन कराया। साथ ही क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने श्री बाला जी के पीठाधिश महंत महामंडलेश्वर श्री बजरंग जी महाराज से मुलाकात की। क्लब के क्रियाकलापों कि जानकारी श्री गोपाल जी शास्त्री ने दी। जिसकी भूरी भूरी प्रशंशा श्री महामंडलेश्वर जी ने की व संम्मान स्वरूप साफा व उपरणा ओढ़ा क्लब को शुभकामनाएं व आशीर्वाद स्वरूप भागवत गीता व आप द्वारा लिखी पुस्तक भेंट कि क्लब के बढ़ते कदमो व समाज जन के सहयोग को बधाई।