रूपाली बोली न्यूज, आऊ। क्षेत्र के मालमसिंह की सिड्ड गाँव में आगामी 20 व 21 दिसंबर को गायत्री सिद्ध नारायण गुरु महाराज की 63वीं बरसी के दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने के लिए चाड़ी में पोस्टर विमोचन किया। श्री नारायण परमार्थ व विकास समिति के तत्वावधान में गायत्री सिद्ध नारायण महाराज का बरसी महोत्सव प्रतिवर्ष पौष शुक्ल पक्ष की द्वितीया को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी प्रकार इस बार भी 20 दिसंबर को रात्रि में जागरण, 21 दिसंबर को सुबह बरसी महोत्सव का आयोजन होगा। समारोह में सत्संग, प्रवचन, भजन संध्या, महाप्रसादी सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। इसमें भाग लेने के लिए राजस्थान सहित कई राज्य के शहरों, कस्बों से हजारों की संख्या में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के लोग 20 दिसंबर को रात्रि में मालम सिंह की सिड्ड गांव में पहुंचेंगे। नारायण गुरु संस्था की ओर से सर्दी को देखते हुए समिति द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के रात्रि में ठहरने के लिए बड़े-बड़े शामियाने, बिस्तर आदि की व्यवस्था की तैयारियां चल रही है। गुरु महाराज के मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को चाड़ी गांव में पोस्टर विमोचन किया व गांव-गांव में पहुंच कर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी ली। इसमें पीसीसी सदस्य आसुलाल जोशी, सप्त ऋषि ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष भंवरलाल पंचारिया, जलाराम बच्छ, बलदेव कुमार पंचारिया, प्रभुदयाल साखी, जवाहरलाल उपाध्याय, घनश्याम जोशी, हनुमानप्रसाद सांखी, ओमप्रकाश बच्छ, किशनलाल पंचारिया, जगदीशप्रसाद जोशी, पूनमचंद सहित कई लोग मौजूद थे।