जोशी परिवार तिहारी ने की ई.सी.जी. मशीन भेंट

0
418

रूपाली बोली न्यूज, अजमेर। तिहारी के समाजसेवी गौतम शास्त्री ने बताया कि ग्राम पंचायत तिहारी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तिहारी निवासी स्वर्गीय कन्हैया लाल जोशी रिटायर्ड गिरदावर के पुण्यतिथि के उपलक्ष पर उनकी धर्मपत्नी शांति देवी सुपुत्र राजेश कुमार लोकेश कुमार जोशी जोशी परिवार तिहारी द्वारा पंचायत समिति सदस्य के के जोशी के कर कमलों द्वारा ईसीजी बहुमूल्य मशीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपहार स्वरूप भेंट की गई, इस उपलक्ष पर पंचायत समिति सदस्य के के जोशी ने राजेश लोकेश जोशी परिवार की सराहना करते हुए कहा कि दान पुण्य करने से परिवार का तो नाम रोशन होता है इसके साथ ही धर्म पुण्य का एक अनूठा लाभ परिवार को मिलता है केके जोशी ने कहा कि साथ ही सभी लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए की एक युवा शक्ति की सोच अपने गांव के प्रति एवं जीव दया की भावना के साथ काम करना बहुत ही मायने रखती है युवा नेतृत्व के समाजसेवी लोकेश जोशी की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है कम उम्र में ही अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए आज तिहारी ग्राम वासियों के साथ-साथ आसपास के सभी ग्राम वासियों को बहुत बड़ी सौगात दि सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी ने कहा कि जोशी परिवार द्वारा किया गया कार्य पुण्य का कार्य है ऐसे पुण्य के कार्य सभी को करते रहना चाहिए ईसीजी मशीन के आने से स्वास्थ्य केंद्र में तिहारी एवं आसपास के सभी क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा ईसीजी मशीन द्वारा दिल का दौरा पडने पर तुरंत ग्रामीण स्तर पर भी जांच की जा सकती है साथ ही बहुत सारी जांचें इमरजेंसी में तुरंत ग्रामीण स्तर पर की जा सकती है जिसके लिए अजमेर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पेशेंट को इस सुविधा का तुरंत गति से लाभ मिलेगा ईसीजी कराने के लिए अजमेर जाना पड़ता था लेकिन अब गांव में यह सुविधा मिलने से सभी ग्रामवासी बहुत लाभान्वित होंगे साथ ही बड़ी खुशी का माहौल है इतनी बड़ी सुविधा ग्राम तिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हुई ईसीजी मशीन एवं जांच की सुविधा तिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क दी जाएगी इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य के के जोशी रामेश्वर चौधरी लोकेश कुमार जोशी भजन लाल मीणा, समाजसेवी दिनेश जोशी राजेश शर्मा बालाजी प्रिंटर्स नवीन जोशी उमराव गाना शिवराज चौधरी एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।