रूपाली बोली न्यूज, चित्तौड़। अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के कार्यक्रम ट्रस्ट आपके द्वार कार्यक्रम के तहत न्यास अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद के सभापति श्री सुशील जी शर्मा, अधिवक्ता श्री श्याम जी शर्मा, श्री योगेश जी शर्मा आदि समाज बन्ध्ुाओं से सम्पर्क हुआ। न्यास अध्यक्ष द्वारा न्यास की गतिविधियों से अवगत कराया गया। सभापति द्वारा न्यास की गतिविधियों की सराहना करते हुए न्यास के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।
इसी कड़ी में स्थानीय प्रतापनगर एवं मीरा नगर में श्री विनायक जी त्रिवेदी, श्री पूर्णाशंकर जी त्रिपाठी, श्री शिरीष जी त्रिपाठी से न्यास अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा की भेंट के दौरान न्यास की सदस्यता ग्रहण की। स्थानीय गांधी नगर में चतुर्वेदी परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा श्रवण की एवं न्यास की गतिविधियों से उपस्थित समाज बन्धुओं को अवगत कराया। इस अवसर पर न्यास के संयुक्त मंत्री श्री जोगाराम जी सांखी, श्री सुनील जी उपाध्याय, न्यास कार्यकारिणी सदस्य श्री गोपीकिशन जी शर्मा उपस्थित थे।