दूध में शक्कर की तरह घुल जाते हैं राजस्थानी

0
680

रूपाली बोली न्यूज, गांधीनगर। वरिष्ठ समाजसेवी व राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासी उमेद सिंह चम्पावत ने कहा कि राजस्थानी देश में कहीं भी रहें वे दूध में शक्कर की तरह घुल जाते हैं। अपने काम बल पर वे अलग ही पहचान बना लेते हैं। इसके पीछे मुख्य कारण है कि राजस्थान की संस्कृति और वहां से मिला संस्कार उनके कण-कण में बसा होता है। गत दिनों गांधीनगर में समस्त राजस्थान समाज गांधीनगर की ओर से आयोजित राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। राजस्थान में शराबबंदी को लेकर आंदोलन चला रहे चम्पावत ने कहा कि मुझे किसी पद की इच्छा नहीं है, लेकिन शराब की वजह से जिस तरह से हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। इसी लिए शराबबंदी को लेकर मेरा आंदोलन जारी रहेगा। राजस्थान पत्रिका कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर रहा। इस अवसर पर लोक गायक दिलराज बंजारा एंड कम्पनी की ओर से लोक गायिका दीपिका भाट ने पारम्परिक राजस्थानी परिधान में ‘मन्ने मेले में ले जाइये, मुन्ने चकरी में झुलाइये… पीली लोगड़ी का झाला ते रोकाइदे मेटाडोर, फागण आयो रे फागणिये…’ जैसे लोकगीतों पर श्रोताओं को खूब झुमाया।

मेवाड़ की बेटी के नाम से महशूर दीपिका ने इसके पश्चात मिश्रित घूमर नृत्य पर तलवार और शराब की खाली बोतलों पर नृत्य और सिर पर आग लगाकर नृत्य करती हुई चाय बनाकर जब सबको पिलाया तो श्रोता एकदम अचंभित रह गये। डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से मशहूर हास्य कलाकार सलीम नागोरी ने अपने नृत्य और अभिनव से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर अतिथि विशेष के रूप में राजस्थान सेवा समिति के अध्यक्ष गंगासिंह परमार, अहमदाबाद मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा, गुजरात-राजस्थान मैत्री संघ के नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अंतरराष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह, वरिष्ठ महिला समाजसेवी सविता जोशी, समाज सेवी सत्यनारायण शर्मा, एडवोकेट सुनील शर्मा, प्रकाश सिंह, पंचदेव मंदिर के धर्माचार्य फूलशंकर महाराज उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तुलसीभाई माली, जगदान मढ़वी, मांगीलाल गुर्जर, मुपाजी प्रजापति, विक्रम सिंह राजपूत, मदनलाल मोदी, विक्रम सिंह राजपुरोहित, सुरेश जेन, मोती महाराज, तलकाजी मारवाड़ी वली खान, माधूभाई प्रजापति, रमेश भाई धोला कुआ सहित अनेक लोगों ने योगदान दिया। मंच का संचालन संस्था के संयोजक मुकेश कुमार व्यास ने किया।