नारायण गुरु महाराज बरसी महोत्सव मनाया

0
484
नारायण गुरु महाराज

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के गुरु गायत्री उपासक महान संत श्री नारायण गुरु महाराज की 64वीं बरसी पर दो दिवसीय मेला 8 व 9 जनवरी, 2019 को फलोदी के मालसिंह की सीड (बडी सीड) में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के दो दिवसीय मेले में बीकानेर, जोधपुर जिले के साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधुओं के साथ श्रद्धालु गुरु महाराज की समाधि धाम पर धोक लगाई। रात्रि में भव्य जागरण, सत्संग, प्रवचन व महाआरती का आयोजन किया गया। 9 जनवरी, 2019 को गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर बीकानेर की ओर से हवन पूजा के बाद गुरू जी की महाप्रसादी का भोग लगाकर गौतम सेवा ट्रस्ट की टीम द्वारा वितरण किया गया। जिसमें श्री ओमप्रकाश जी जोशी, श्री शिवदयाल जी बच्छ, श्री भंवर जी पंचारिया, श्री लक्ष्मीनारायण जोशी, श्री श्याम जी पंचारिया, श्री रामेश्वरलाल जी पाणेचा, श्री महादेव जी उपाध्याय, श्री महावीर जी पाणेचा, श्री धीरज जी पंचारिया, श्री शिवदयाल जी जाजड़ा, श्री बजरंग लाल जी जोशी, श्री अजय जी जोशी, श्री शिव शंकर जी उपाध्याय, श्री पुखराज जी उपाध्याय, श्री अनिल जी बच्छ आदि के साथ ही श्री बिरजू प्यारे, श्री मनीष जी जाजड़ा, श्री कैलाश जी कठातला प्रमुख रहे। इससे पूर्व जी.एस.टी. ग्रुप की टीम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत मंदिर परिसर को साफ किया गया।