पाली में युवक संघ ने होली की गैर निकाली

0
438
होली की गैर

रूपाली बोली न्यूज, पाली। पाली जिला युवक संघ द्वारा होली की गैर निकाली गई। जिनमें कई घरों में ढूंढ भी की ओर होली हर्षोल्लास के साथ मनाई। जिनमें समाज के युवक मौजूद थे। श्री सुनील जोशी, श्री मुकेश जोशी, श्री मनोहर नाबरिया, श्री अशोक पंचारिया, श्री राकेश जोशी, श्री सज्जन जोशी, श्री मनोहर पंचारिया, श्री जितेंद्र नाबरिया, श्री दीपक डिडवानियां, श्री महेंद्र पंचारिया, श्री विजय पंचारिया, श्री दिलीप सांखी सहित समाज के गणमान्य बन्धु मौजूद थे।