रूपाली बोली न्यूज, विजयनगर। श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण समाज बिजयनगर के समाजसेवी श्री रामप्रसाद जी जोशी की सुपोत्री व मुकेश जोशी की सुपुत्री सृष्टि जोशी के द्धारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के बारहवीं कला परीक्षा 2018 में 90% अंक प्राप्त करने पर लेपटाप, स्कूटी व गार्गी पुरस्कार राज्य सरकार योजनाओं के तहत मेधावी छात्रा ने सम्मान के रूप में प्राप्त किये। यह पुरस्कार मसूदा में भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा, उपखण्ड अधिकारी ने एक समारोह में लैपटाप व 5000 रूपये का चेक प्रदान कर गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी प्रकार राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समा रोह में स्कूटी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।