रूपाली बोली न्यूज, बिजयनगर। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बिजयनगर के बरल निवासी श्री सत्यनारायण जी जोशी भारत विकास परिषद् शाखा बिजयनगर के आम चुनावों में 2019-2021 के लिए सचिव पद पर चुने गये हैं। जोशी के चुने जाने पर श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ बिजयनगर के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान व अभिनंदन किया। तथा बधाई दी। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा बिजयनगर के विकास अधिकारी विष्णु जी उपाध्याय समाज बंधुओं सहित फैथ एकेडमी विद्यालय सज़ंय नगर स्टाफ भी उपस्थित था। ध्यान रहे श्री जोशी जी राजस्थान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बिजयनगर के सचिव तथा फैथ एकेडमी सेकण्डरी स्कूल संजय नगर के सचांलक भी है।