रूपाली बोली न्यूज, लुधियाना। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा लुधियाना के तत्वावधान में श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन, महर्षि गौतम बिजनेस समिट एवं होली स्नेह मिलन समारोह स्थानीय सुन्दर नगर स्थित लक्ष्मी पैलेस प्रांगण में 17 मार्च, 2019 को आयोजित किया जा रहा है। बैठक में समाज के राष्ट्रीय, प्रान्तीय एवं जिला पदाधिकारियों के साथ ही सामाजिक एवं राजनैतिक व्यक्तित्वों के भाग लेने की सम्भावना है। कार्यक्रम के दौरान श्री महर्षि गौतम कुटुम्ब (दूर संचार निर्देशिका) का विमोचन किया जाना भी प्रस्तावित है।