रक्तदान शिविर में गौ भक्तों का सम्मान

0
442
गौ भक्तों का सम्मान

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। लाल बून्द जिन्दगी रक्षक सेवा संस्थान व हैप्पी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में गत दिनों श्रीद्वारकाधीश गौशाला साथिन रोड में रक्तदान व चिकित्सा शिविर तथा गौ भक्तों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष रजत गौड़ व रवि तिवाड़ी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्तदान हुआ। सभी रक्ताताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष सुनील सियाग व महेंद्र गर्ग ने बताया कि शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। शिविर में स्वामी कुशालगिरी व देवी ममता का सानिध्य रहा। चिकित्सा शिविर में मुफ्त दवा दी गई। कोषाध्यक्ष सुमेरराम कच्छावा व केवलराम जंवलिया ने बताया कि द्वारकाधीश गौ सेवा समिति की ओर से गौ भक्तों का सम्मान किया गया। हैप्पी सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश, द्वारकाधीश गौ सेवा समिति अध्यक्ष भगवान राम टाक, पीपाड़ नगरपालिका अध्यक्ष महेंद्र सिंह कच्छावा, प्रभाकर टाक, सब्जी मंडी अध्यक्ष बिरधाराम कच्छावाह व पदाधिकारियों ने सहयोग किया।