रूपाली बोली न्यूज, पाली। शहर के चिमनपुरा स्थित कृष्णा पोलिटेक्निकल कॉलेज में गत दिनों तृतीय वर्ष के सिविल इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट कार्य सम्पन्न किया गया। कॉलेज के निदेशक सुनील जोशी ने बताया कि सिविल ब्रांच के छात्रों ने प्रोजेक्ट कार्य में हाईड़ोब्रिज व कॉलेज माँडल तैयार किया गया। ये प्रोजेक्ट शुभम सारस्वत, नरेन्द्र सिंह, मनोज जोशी, गजेन्द्र कुमार, कमलेश द्वारा तैयार किया गया। इलेक्ट्रीकल ब्रांच में दो ग्रुप में थर्मल पॉवर प्लांट का कार्यकारी मॉडल एवं व पीजो इलेक्ट्रीकल से विद्युत जनरेट करने के प्रोजेक्ट तैयार किए गए। थर्मल पॉवर प्लांट फैसजल, धर्मचंद्र, महेन्द्र चौधरी, गिरीश तथा पीजो जनरेटर प्रवीण, गोविन्द, हनुमान, अशोक द्वारा तैयार किया गया। मैकेनिकल ब्रांच के छात्र पवन, मुकेश, प्रशांत ने होम वर्क राइटिंग मशीन प्रोजेक्टर तैयार किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य धीरज दवे एवं स्टाफ नवीनसिंह राठौड़, हरिओम, देवेंद्र कुमार शर्मा, शिवम जोशी, सुश्री प्रिंयका आदि मौजूद रहे।