विशाल ब्राह्मण युवा सम्मलेन एवं सम्मान समारोह आयोजित

0
491

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। 17 दिसम्बर 2017 को वेटनरी ऑडिटोरियम बीकानेर में विशाल ब्राह्मण युवा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन बीकानेर ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम के सयोंजक पंडित के.के. शर्मा थे। कार्यक्रम कें मुुख्य अतिथि राजकुमार रिणवा मंत्री देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार वहीं अनुराग शर्मा जयपुर, राष्ट्रीय सयोंजक, गोड़ सनाढ्य फाउडेन्सन, श्री मान महावीर जी रांका (युआईटी चेयरमेन, बीकानेर), श्रीमति मधु शर्मा जयपुर प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, हरि गोपाल जी उपाध्याय सरंक्षक छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर, अशोक जी आचार्य उप महापौर नगर निगम बीकानेर की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता, शशि शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान श्री महेंद्र दत्त शर्मा सीआई कोटगेट, श्री प्रशान्त कौशिक शर्मा, सीआई -आईजी ऑफिस, श्री सुरेश शर्मा सीआई-आबकारी विभाग, श्री अरविन्द भारद्वाज सीआई रत्नगढ़, श्री ईश्वर चन्द शर्मा सीआई चूरू, श्रीमती अनुश्री जोशी युवा पत्रकार, नित्यानन्द पारीक ब्रह्मनाद पत्रिका सम्पादक, बसंत ओझा सारस्वत जगत पत्रिका प्रधान सम्पादक, बिरजू प्यारे मेघासर 65 बार रक्त दान दाता, शिव राज पंचारिया, प्रा. पुलिस प्रेस फोटो ग्राफर एवं सामाजिक पत्रिका की फोटोग्राफी मिडिया प्रभारी व बीकानेर, जयपुर, अलवर (राज.) फोटोग्रफी क्षेत्र में 25 वर्षों के उल्लेखनीय योगदान हेतु के साथ ही क्षेत्र की ब्राह्मण प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।