शिक्षण न्यास ने दिया छात्रवृत्ति व ऋण का चेक

0
421

रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। ट्रस्ट द्वारा सुश्री राधिका उदयपुर को स्व. जमुना देवी उपाध्याय,स्मृति छात्र वृति मेडिकल अध्ययन हेतु शैक्षणिक वर्ष 2018-2019 हेतु राशि 12000ध्-जारी 10 जुलाई को जारी कर दी गई है। सुश्री राधिका को ट्रस्ट परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन। न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा ने बताया कि श्री पुखराज जी उपाध्याय सेवा निवृत्त अधिशाषी अभियंता, अध्यक्ष (भू.पू.)एवं संरक्षक, पेंशनर समाज, जोधपुर, ट्रस्टी, अ.भा.महर्षि गौतम शेक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट का छात्रवृति प्रायोजन हेतु हार्दिक आभार एवं अभिनन्दन। इस प्रकार के प्रायोजन से चिकित्सा अध्ययन में समाज की प्रतिभावान छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा एवं अन्य प्रतिभाओं को प्रेरणा प्राप्त होगी। शिक्षा के अन्य प्रभागों यथा विधि, वाणिज्य, साइंस, अभियांत्रिकी, प्रबंधन में अपने परिजनों की स्मृति में प्रायोजित करने में रूचि रखते हैं। वे इस संबंध में ट्रस्ट के अध्यक्षीय कार्यालय को अपने प्रस्ताव भेज कर महर्षि गौतम के शैक्षिक उत्थान मिशन में अपनी सहभागिता दे सकते है। इसी कड़ी में ट्रस्ट द्वारा उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु सुश्री दीपिका शर्मा, बीकानेर को चेक जारी किया जो कि न्यास के श्री सत्यनारायण जी जोशी, श्री हरिगोपाल जी उपाध्याय एवं श्री जुगल किशोर जी उपाध्याय द्वारा व्यक्तिगत रूप से दिया गया।