श्री गुर्जर गौड ब्राहाण युवक सघं का वन भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न

0
507
वन भ्रमण कार्यक्रम

रूपाली बोली न्यूज, विजयनगर। श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण युवक सघं विजयनगर के तत्वाधान में गत दिनों वन भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज के समाज बधुओं ने ब्यावर के निकट स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, शिवपुरा घाटा स्थित महादेव का दौरा कर धार्मिक लाभ उठाया।
इसी के साथ समाज बधुओं के इस महिला पुरूष दल ने पहाड़ी की तलहटी में फैली मनमोहक हरियाली में घूमकर हर्षित उपवन का लुत्फ उठाया इस दौरान भगवान शिव, वैष्णो देवी माता, भैरव जी, गोरी कुण्ड सहित अन्य स्थलों का दर्शन लाभ लिया। इस दल में समाजसेवी श्री राकेश जी गालरिया, श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण जिला सभा सस्था अजमेर के उपाध्यक्ष श्री रामप्रसाद जी जोशी, श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण युवक सघं के अध्यक्ष राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र जीआचार्य, कोषाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य श्री द्वारकाप्रसाद पचोली, महिला सदस्या श्रीमती प्रभादेवी, श्रीमती रक्षा आचार्य, श्रीमती चेतना शर्मा, श्रीमती गायत्री तिवारी, लक्षिता शर्मा, कोमल तिवारी सहित अन्य समाज बंधुओं ने हिस्सा लेकर वन भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाया।