संकटमोचन स्पोर्ट्स ने जीता खिताब

0
361
संकटमोचन स्पोर्ट्स

रूपाली बोली न्यूज, सूरत। अखिल भारतवर्षीय श्रीगुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ, गुजरात प्रांत की ओर से आयोजित गुजरात स्तरीय पहली क्रिकेट प्रतियोगिता जीपीएल-1 का खिताब संकटमोचन स्पोट्र्स टीम ने जीता है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच को जियाव गांव के मैदान में खेला गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में गुर्जरगौड़ समाज की 12 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच संकटमोचन स्पोट्र्स और बीकाणा रॉयल्स के बीच खेला गया। संकटमोचन स्पोट्र्स ने मैच जीतकर पहला खिताब जीता।
इस अवसर पर गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष बद्रीप्रसाद शर्मा, महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष बनवारीलाल उपाध्याय, छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर के अध्यक्ष भंवरलाल खींचा, क्षेत्रीय महासभा के उपाध्यक्ष मेघराज पंचारिया, सूरत नगर के अध्यक्ष भवानीशंकर पंचारिया समेत समाज के अन्य कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।