सांचौर में गौतम जयंती महोत्सव व समाज स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ

0
449

रूपाली बोली न्यूज, सांचौर। गुर्जर गौड़ समाज भवन रोड सांचौर में गौतम जयंती महोत्सव व समाज स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी केशरसिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि दुर्गाराम जोशी, भीयाराम समारोह की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।
इस दौरान पदमाराम, सोहनलाल जोशी व जगदीश पंचारिया सहित कई समाज बन्धु मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि केशरसिंह ने शिक्षा पर जोर दिया। मांगीलाल नाबरिया ने समाज विकास पर चर्चा की। युवक संघ जिला अध्यक्ष घेवरचंद जोशी ने समाज के संस्कार और समाज में फैल रही कुरीतियों को मिटाने की बात कही। सोहनलाल जोशी, पदमाराम, जगदीश पंचारिया, बद्रीप्रसाद शर्मा, किशोर कुमार, अशोक नाबरिया ने भी सम्बोधित किया। संस्था अध्यक्ष कन्हैयालाल ने समाज का प्रतिवेदन पढ़ कर सुनाया। इस दौरान पारसमल पंचारिया, लीलाराम, मिरीमल सिलोलिया, मांगीलाल, नारायणलाल पंचारिया, वीराराम, ओमप्रकाश, किशोर सिलोलिया, गौतम पंचारिया, राणमल शर्मा, कैलाश सत्यनारायण नाबरिया, गणपत लाल, राजूराम जोशी, चेतन, हेमराज सहित कई युवा व समाज के लोग मौजूद थे।
रात्रि जागरण: महर्र्षि जयंती के उपलक्ष में कई कलाकारों ने रात्रि जागरण का आयोजन कर रात भर भजनों की सरिता का आनन्द उठाया। गायत्री यज्ञ का आयोजन किया। महर्षि गौतम जयंती के अवसर के कार्यक्रम पर भामाशाह का समाज ने उनका सम्मान कर समाज के लोगों को प्रेरित किया।