अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् (रजि.) की बैठक सम्पन्न

0
482

रूपाली बोली न्यूज, राजसमन्द। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् (रजि.) युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) श्री त्रिवेन्द्र पाठक जी की सहमति से राजसमन्द जिला अध्यक्ष श्री मनीष शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राकेश शर्मा लालपुर (कांकरोली) को नियुक्त किया। जिला उपाध्यक्ष श्री अर्जुन लाल शर्मा कुरज चन्द्र शेखर पानेरी देवगढ़, जिला महासचिव मुकेश शर्मा कांकरोली जिला सचिव पद पर कौशल जोशी सरदारगढ़, प्रमोद शर्मा कलामतो का खेड़ा आमेर, राकेश आमेटा केलवाड़ा, संजय आमेटा राजसमन्द, बंटी पालीवाल अलिरान जिला मिडिया सलाहकार श्री मनोज आचार्य पिपली आचार्यन, जिला विधी सलाहकार एडवोकेट दिनेश पंचोली कुवांरिया, जिला संगठन मंत्री श्री तरुण जी जोशी कांकरोली, जिला आईटी सेल संयोजक अंकुर सनाढ्य कांकरोली, जिला कोषाध्यक्ष हरिश आमेटा … केवला को नियुक्त किया गया है। संगठन के उद्देश्य और विस्तार के लिए आगामी 3-4 दिनों में मिटींग का भी जल्दी आयोजन रखा जायेगा।