रूपाली बोली न्यूज, जयपुर। दी बार एसोसिएशन जयपुर के तत्वाधान में अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार की सामूहिक गोठ का आयोजन बंगाली बाबा की बगीची रामगढ़ मोड़ दिल्ली रोड जयपुर पर किया गया। जिसमें अधिवक्तागण अपने परिवार सहित गोठ में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में नव निर्वाचित बार कौंशलर का सम्मान एवं बार काउंसिल की चुनाव टीम का सम्मान मोमेन्टो देकर किया गया। बार एसो. के अध्यक्ष श्री राजेश जी कर्नल, महासचिव श्री नरपत सिंह जी तँवर एवं समस्त कार्यकारिणी ने अधिवक्ताओं एवं परिजनों का आत्मीयता से स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अन्य अधिवक्ताओं के साथ ही श्री प्रहलाद जी गौतम श्री सुशील जी शर्मा को भी सम्मानित किया गया।