अहमदाबाद में हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

0
545
हिन्दी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

रूपाली बोली न्यूज, अहमदाबाद। राष्ट्रभाषा प्रचार प्रसार समिति गांधीनगर गुजरात द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी निबंध प्रतियोगिता सेक्टर 24 आर्य समाज भवन गांधीनगर गुजरात मे श्री तुलसी भाई माली की अध्यक्षता, प्रवीण भाई के मुख्य आथित्य व एडवोकेट जसवंत जी, व्यवसायी मधु भाई प्रजापति, समिति संयोजक मुकेश कुमार व्यास, विक्रम सिंह जी राजपूत, प्रदीप सिंह जी, महेंद्र भाई, पंडित चंद्र शास्त्री के सानिध्य में 2 वर्गो में आयोजित की गई कक्षा 5 से 8 तक राष्ट्र भाषा मेरा गौरव में प्रथम स्थान जीनल परमार, द्वितीय स्थान चारु सैनी, तृतीय स्थान करण दादलिया ने प्राप्त किया दूसरे वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 12 में हिंदी है हिन्द की शान विषय मे प्रथम स्थान मनाली व्यास द्वितीय हनी दलाल तृतीय स्थान देवांग जोशी ने प्राप्त किया। गांधीनगर शहर की विभिन्न स्कूल के बच्चों ने बड़े जोश व उत्साह के साथ भाग लेकर हिंदी प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान किया। समिति संयोजक श्री मुकेश कुमार व्यास ने सभी अतिथियों व बच्चों का हार्दिक आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी सहयोग की कामना की।