आचार्य 32वीं खान सुरक्षा टीम में शामिल

0
354

रूपाली बोली न्यूज, बिजयनगर। बिजयनगर निवासी श्री शुभवशरणजी आचार्य को 32वें खान सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत भू सर्वेक्षण व खान विभाग अजमेर संभाग द्बारा खान सुरक्षा टीम में प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया है।
आचार्य द्बारा सुरक्षा सप्ताह के दौरान करीब 16खानों का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों के कारणों पर उचित सर्वे विभाग को प्रदान किये जाएगें।
यह नियुक्ति विभागीय खान सुरक्षा समिति अजमेर के द्बारा दी गई है। वर्ष सन् 2018 के सुरक्षा सप्ताह के प्रायोजक जिदंल सा लिमिटेड भीलवाड़ा के तत्वावधान में होटल लेक विनोरा अजमेर में आयोजित कार्यक्रम खान सुरक्षा समारोह में खान सुरक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों सहित प्रदेश के खान उघोगपतियों सहित उनके अधिकारी भी उपस्थित रहे।
श्री आचार्य वर्तमान में श्री सीमेंट रास ब्यावर अजमेर के औधोगिक संस्थान में सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। श्री आचार्य के खान सुरक्षा टीम में उनके चयन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं।

सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा में निरूशुल्क दंत परीक्षण शिविर सम्पन्न
रूपाली बोली न्यूज, ब्यावरा। सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा में संपन्न हुआ निशुल्क दंत परीक्षण शिविर विजयलक्ष्मी ग्रुप आफ डेंटल हॉस्पिटल ब्यावरा द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी ब्यावरा में पढने वाले भाइयों एवं बहनों आचार्य एवं दीदी एवं समस्त स्टाफ के लिए किए जाने वाला दंत परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस शिविर में 750 भाइयों बहनों एवं आचार्य गण के दांतों की जांच की गई एवं हॉस्पिटल की तरफ से शिविर में दांतों की जांच कर संपूर्ण दातों की सफाई निरूशुल्क रखी गई इस शिविर में डॉ अनुराग राणा ने बच्चों के दातों में होने वाली बीमारियों से अवगत कराया एवं दांतो से संबंधित बीमारियों के रोकथाम के उपाय बताएं। इस शिविर में विजयलक्ष्मी ग्रुप के डॉ सुप्रिया क्रांति, मैनेजर डीसी दांगी, साधना, आशा, रामेश्वर द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य उमा शंकर भार्गव प्रधानाचार्य मुकेश दांगी पाली प्रमुख गजेंद्र सिंह झाला समस्त आचार्य आचार्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।