आरबीआई ऑफिसर बना चित्रांश

0
327

रूपाली बोली न्यूज, उदयपुर। हिरण मगरी क्षेत्र निवासी चित्रांश जोशी का भारतीय रिजर्व बैंक में अधिकारी स्तर पर सीधी भर्ती में चयन हुआ है। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद चित्रांश का ग्रेड-बी सामान्य पद सूची में नाम आया। भारतीय रिजर्व बैंक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, केंद्रीय कार्यालय, केंद्रीय भर्ती अनुभाग की ओर से चित्रांश को बुलावा भेजा गया है। वह प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी कर आरबीआई में सेवाएं देंगे। गौरतलब है कि चित्रांश के पिता डॉ. रमेश जोशी, महाराणा भूपाल चिकित्सालय में बतौर उप अधीक्षक सेवारत है।