इचलकरंजी में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

0
485
होली स्नेह मिलन समारोह

रूपाली बोली न्यूज, इचलकरंजी। श्री गुजरगौड़ ब्राह्मण समाज इचलकरंजी का होली स्नेह सम्मेलन गत दिनों गायत्री भवन, इचलकरंजी में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के 90′ पुरुष, वरिष्ठ श्री सत्यनारायणजी तिवाड़ी, श्री पन्नालालजी तिवाड़ी, श्रीकिशनजी पंचारिया, श्री अमरचंदजी पंचारिया व बहार गांव से आये श्री श्यामसुन्दरजी पंचारिया (बन्नहट्टी), श्री नवलजी उपाध्याय (माधवनगर), माता-बहनों, युवा वर्ग एवं बच्चे उपस्थित थे। सभी ने काफी उत्साहित होकर सभी खेलों एवं प्रतियोगिता में भाग लिया व मनोरंजन किया। सभी ने अल्पाहार एवं भोजन का आनंद लिया। समाज के सभी बंधुओं ने कार्यक्रम करने के लिए समाज के अध्यक्ष एंव कार्यकारणी का आभार प्रकट किया।
सभी समाज बंधुओ ने आगे भी ऐसे कार्यक्रम रखने का सुझाव दिया और समाज की ओर से अध्यक्षजी को समाजहित में कार्य करने के लिए पूर्ण बहुमत से निर्णय लेने का अधिकार दिया गया। अध्यक्षजी ने सबको होली की शुभकामनाएं व सभी का आभार प्रकट किया।