रूपाली बोली न्यूज, इन्दौर। मध्य प्रदेश प्रांत के इंदौर शहर में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का अखिल भारतीय अभिभावक परिचय सम्मेलन 24 दिसंबर 2017 को सुबह 8 बजे से गांधी हाल, महात्मा गांधी रोड़, इंदौर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा थे। वही न्यास महामंत्री श्री जी एल तिवारी मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश जी तिवारी राष्ट्रीय महिला महासभा अध्यक्ष श्रीमती माया जी त्रिवेदी श्री हीरालाल जी शर्मा बेंगलुरु श्री बनवारी लाल जी उपाध्याय महाराष्ट्र श्री बद्री प्रसाद जी गौतम गुजरात इंदौर नगर अध्यक्ष एवं पारमार्थिक न्यास के मध्यांचल अध्यक्ष श्री के सी शर्मा के साथ ही गणमान्य व्यक्तित्व की गरिमामई उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि श्री शर्मा एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की एवं सु प्रयास पत्रिका का विमोचन किया।
न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में 1700 प्रविष्टियों वाली रंगीन सुप्रयास पत्रिका, हाइटेक रुश्वष्ठ स्ष्ह्म्द्गद्गठ्ठ के द्वारा ्रह्वस्रद्बश & 1द्बस्रद्गश का प्रस्तुति करण, शानदार पांडाल, एवं अभूतपूर्व आयोजन के लिए इंदौर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा के अध्यक्ष श्री के. सी. शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी एवं आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया। श्री वीरेंद्र जी शर्मा द्वारा उपस्थित समाज बंधुओं को न्यास की गतिविधियों से अवगत कराया एवं अधिक से अधिक न्यासी बनने एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु आह्वान किया। देश के सभी अभिभावकों /प्रत्याशियों व सामाजिक बंधुओं (14 से 15 हजार) कि सम्मेलन में उपस्थिति रही।
उपस्थित समाज बंधुओं को न्यास के फोल्डर वितरित किए गए। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों के साथ ही न्यास के श्री जोगाराम जी साखी श्री गोपी किशन जी शर्मा श्री बिहारी लाल जी शर्मा श्री महेंद्र जी शर्मा श्री सुनील उपाध्याय सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आयोजकों द्वारा माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर पुष्प गुछ स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। संपर्क के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यासी बनने का आश्वासन दिया। न्यास अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा द्वारा न्यास के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे न्यास आपके द्वार कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया।