रूपाली बोली न्यूज, कोटा। एक प्रयास सोसायटी कोटा द्वारा कड़कड़ाती सर्दी के बीच शहर के विभिन्न इलाकों, फुटपाथों, मन्दिरों के बाहर बैठे असहाय, निर्धन, भिक्षुकों को गर्म कपड़े, कम्बल एवं अन्य सामग्री वितरण किया।
संयोजक हर्षित गौतम ने बताया शुक्रवार की रात 9 बजे से 12 बजे तक सड़कों पर बैठे असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए रंगबाड़ी, खड़े गणेश मंदिर, गणेश नगर, आर.के. पुरम, तीन बत्ती सर्किल, विज्ञान नगर फ्लाई ओवर जैसे इलाकों में 66कम्बल, 150 गर्म कपड़े बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को वितरित किए गए। इस दौरान सोसायटी के डॉ. सुभाष आर्या, अर्चना शर्मा, इन्दु गौतम, डॉ. सुभाष आर्या, नवीन तिवारी, गौरव गोयल, सियाराम गौतम मौजूद रहे।