कठातला ने किया 13वीं बार रक्तदान

0
465
13वीं बार रक्तदान

रूपाली बोली न्यूज, नोखा। बीकानेर जिला अर्न्तगत नोखा तहसील में गुरू पूर्णिमा पर आयोजित रक्तदान शिविर में अन्य बन्धुओं के साथ ही समाजसेवी श्री कैलाश जी कठातला ने भी रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि यह उन्होंने 13वीं बार रक्तदान किया है।