रूपाली बोली न्यूज, नागौर। कमजोर आर्थिक हालत के बावजूद एक प्रतिभावान युवा उच्च अध्ययन का सपना संजोए हो और यकायक उसे किसी गंभीर बीमारी ने घेर लिया हो तो उसके सपने चूर-चूर हो जाते हैं। ऐसा ही कस्बे के महज 19 वर्ष की उम्र के एक युवक के साथ घटा। माध्यमिक परीक्षा एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में अपने स्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला यह युवक जय किशन जोशी (शर्मा) एक इंजीनियर बनना चाहता था कि किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गया।
युवक के पिता सुजानगढ़ के रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मंदिर में बस ड्राइवर की नौकरी करते हैं और उनकी तनख्वाह है मात्र 8000₹ मासिक है। जय किशन के एक भाई और एक बहन है। दोनों भी पढ़ाई में बहुत होशियार हैं। युवक के पिता भी अक्सर बीमार रहते हैं। गंभीर आर्थिक समस्या से जूझ रहा परिवार युवक के इलाज के लिए अपने को असहाय अनुभव कर रहा है।
जसवंतगढ़ गली नंबर 7 में एक किराए के मकान में पूरा परिवार रहता है और युवक के दादा, मां और पिता को यह चिंता सता रही है कि ऐसी हालत में वे अपने जिगर के टुकड़े का किस प्रकार इलाज कराएं, जबकि डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दे डाली और इसके के लिए 11-12 लाख रुपयों की जरूरत पड़ेगी। सभी समाज बन्धुओं से निवेदन है कि अधिकाधिक आर्थिक सहयोग कर जोशी का जीवन बचाने में अपना योगदान जरूर दे। अधिक जानकारी के लिए मो. 9660056125 पर सम्पर्क कर सकते हैं। राशि सीधे बैंक में जमा करा सकते हैं।
बैंक अकाउंट डिटेल्स है :-
Bank Address : SBI(SBBJ), Didwana(Nagaur)
Account Holder Name : Anjani Kumar Joshi (अंजनी कुमार जोशी)
Account Number : 61048539191
IFSC Code : SBIN0031111