रूपाली बोली न्यूज, चाकसू। क्षेत्र के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोडिया में 70 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में प्रिंसिपल ओमप्रकाश विजय ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामचंद्र चौधरी, मुख्य अतिथि कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गौतम निमोडिय़ा, विशिष्ट अतिथि विजय कुमार मीणा(वरिष्ठ कर सहायक), बाबूलाल चौधरी, अशोक खंगार आदि रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ राष्ट्रगान, वंदे मातरम शादी देशभक्ति तराना के साथ गणतंत्र दिवस मनाया इस दौरान मुख्य अतिथि रवि गौतम निमोडिय़ा की ओर से विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को एवं विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय की प्रिया चौधरी, पूजा प्रजापत, निशा चौधरी, अनीषा जाट, पूजा शर्मा मनीष चौधरी, नीलम मीणा, कमलेश प्रजापति, रवि कुमार, उमा चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शन करने एवं स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एन. गौतम को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए विद्यालय के प्रिंसिपल ओमप्रकाश विजय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि गौतम, तथा पत्रकार के शिक्षक रहे बाबूलाल कुमावत के साथ विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भौतिक शैक्षणिक उन्नयन की योजनाओं पर संस्था प्रधान ओम प्रकाश विजय ने प्रकाश डाला। वहीं विद्यालय की 3 छात्राएं जिन्होंने शिक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप प्राप्त किया उनको भी सम्मानित किया गया। तथा जिन बालक बालिकाओं ने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया उनको नकद राशि वितरण की गई। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के सक्रिय संचालन के प्रभारी चंद्र शेखर शर्मा, बाबूलाल कुमावत, मुकेश चौधरी, सत्य प्रभा शर्मा, पुष्पा जांगिड,संगीता शर्मा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का उत्साह-वर्धन करने के लिए ग्रामवासियों ने बढ़-चढक़र पारितोषिक दिया।