रूपाली बोली न्यूज, बिजयनगर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिजयनगर बैंक ऑफ बड़ौदा बिजयनगर शाखा द्बारा राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर को तीन सीटर दो स्टील बैंच भेंट कर सामाजिक जन सेवा के तहत अनुकरणीय कार्य किया। इस दौरान शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक व श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ बिजयनगर के प्रेरक श्री अनिल कुमार जी आचार्य, बैंक के वीरेंद्र सिंह पंवार, केशियर कृष्ण गोपाल वैष्णव, भावना कच्छावा, निधि अग्रवाल सहित चिकित्सालय के डॉ. गोपाल जोशी, डॉ. मधु जोशी, डॉ. प्रदीप गर्ग, डॉ. सत्यनारायण सिरवी, डॉ. धनभाग भाटी, डॉ. जयसिंह भाटी, डॉ. ममता चौधरी सहित चिकित्सा कर्मी भी उपस्थित थे।
इस अनुकरणीय कार्य पर आचार्य की श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बिजयनगर के सभी बंधुओं ने सराहना की है।