रूपाली बोली न्यूज, गांधीनगर। महानगर पालिका गांधीनगर गुजरात प्रशासन का तहे दिल से हार्दिक आभार जिन्होंने हमारी मांग को ध्यान में रखकर गांधीनगर च 2 चैराहे का नाम न्याय शास्त्र के प्रणेता अक्षपाद श्री महर्षि गौतम के नाम पर न्याय सर्किल, रखा है, मनपा प्रशासन गांधीनगर का पुनरू आभार एवं धन्यवाद। शीघ्र ही यहाँ पर न्याय शास्त्र के प्रणेता श्री महर्षि गौतम जी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी।