रूपाली बोली न्यूज, सीकर। युवा पुलिस अधिकारी रघुवीरऋशर्मा (गील )प्रशिक्षण के बाद प्रथम पोस्टिंग में होंगे पुलिस उपाधीक्षक सीकर ग्रामीण। राजस्थान जिला सीकर के नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर शर्मा मूल रूप से तहसील भादरा के गांव कलाना निवासी है उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी करने के बाद हनुमानगढ़ से इकोनॉमिक में एम ए करने के बाद बी.एड. की और अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए उसके बाद फर्स्ट ग्रेड अध्यापक में भी चयन हुआ और आर.ए.एस. में भी चयन हो गया रघुवीर शर्मा के पिता श्री लीलाधर जी गील हनुमानगढ़ के न्यायालय में कर्मचारी थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं रघुवीर शर्मा की उपलब्धि पर पूरे समाज को गर्व है।