गुंजे भजन, मनाई वर्षगांठ

0
402
गुंजे भजन, मनाई वर्षगांठ

रूपाली बोली न्यूज, सूरत। श्री महर्षि गौतम गुर्जरगौड़ ब्राह्मण सेवा समिति की ओर से नारायण गुरु की वर्षगांठ भक्तिभाव के साथ मनाई गई। समिति के अध्यक्ष भवानी शंकर पंचारिया ने बताया कि वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन पर्व पाटिया में आईमाता रोड पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में शाम को गुरु महाराज के श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
जोधपुर के ओस्तरा से आए भजन गायक कैलाश गिरी एवं उनके साथियों ने गुरु वंदना के बाद कई भजनों की प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के दौरान समाज के गणमान्य लोगों ने नारायण गुरु के जीवन चरित्र के बारे में बताया और उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही। बाद में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में गुर्जरगौड़ समाज के महिला व पुरुष हॉल में मौजूद थे। रूपाली बोली परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।