गुजरात प्रान्त का परिचय सम्मेलन सूरत में

0
566

रूपाली बोली न्यूज, डाकोरजी। गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम डाकोरजी मे गुजरात प्रांतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा के पंच समिति के सदस्यों और प्रान्त के वरिष्ठजनो की बैठक का आयोजन गत दिनों किया गया था। इस बैठक में सूरत, अहमदाबाद, दाहोद, बरोडा, गोधरा, सोनगढ़, धनसुरा और कई स्थानों से समिति के सदस्य उपस्थित रहे। महर्षि गौतमजी के तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद झण्डा वंदना हुई। उपस्थित सभी समाज बंधुओं का प्रांतीय सभा की ओर से स्वागत किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष श्री बद्रीप्रसादजी शर्मा (दाहोद)ने विगत कुछ महीनों में समाज हित में लिए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने गुजरात प्रान्त में समाजका मजबूत संगठन बने इस बात पर जोर दिया। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवानीशंकरजी पंचारिया ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने की बात कही और गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के बच्चे बच्चीयों की शादी हमारे ही समाज मे होनी चाहिए ऐसा सुझाव भी दिया। गुजरात प्रान्त युवा अध्यक्ष रमेशजी शर्मा (खटोड़) सूरत ने ब्राह्मण समाज के लिए उपयोगी शिखा, तिलक ओर जनेऊ का महत्व बताते हुए और इसे सभी बंधु पालन करे ऐसी विनंती की। कैलाशजी उपाध्याय(सूरत)ने समाज के सभी सदस्यों को शिक्षा की ओर ध्यान देने की बात कही उन्होंने कहा कि हम अगर शिक्षित होंगे तो समाज अपने आप आगे बढ़ेगा। प्रांतीय सचिव अशोकजी क्षोत्रिय ने कहा की अपने बच्चों को घर से ही संस्कार मिलते है। समाज की बच्चियों की शादी अन्य कास्ट में हो रही है ये चिंता का विषय है और इसे रोकने के लिए समाज को कदम उठाना चाहिए। प्रांतीय महिला सभा की प्रतिनिधि एवम अहमदाबाद महिला सभा की अध्यक्षा भारतीबेन त्रिपाठी ने भी समाज मे व्यापत कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया। प्रांतीय महामंत्री दीपक शर्मा और उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने गुजरात में परिचय संमेलन को आयोजित करने के बारे विचार विमर्श किया। इस विषय में सूरत समाज के अध्यक्ष भवानीजी पंचारिया और युवक संघ अध्यक्ष रमेश जी शर्मा खटोड़ ने सूरत शहर में परिचय संमेलन के आयोजन के बारे में प्रस्ताव रखा उपस्थित सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का करतल ध्वनि से स्वागत किया। अहमदाबाद समाज के अध्यक्ष किशनलाल जी जोशी एवम युवा अध्यक्ष नैमेशजी शर्मा, महामंत्री कमलेशजी जोशी और घनश्यामजी जोशी (बरोडा)ने भी इस परिचय सम्मेलन के आयोजन में सम्पूर्ण सहयोग देने की बात कही। परिचय संमेलन के आयोजन हेतु एक समिति के गठन का सुझाव कैलाशजी उपाध्याय सूरत ने रखा इस विषय पर उपस्थित सदस्यो और प्रान्त के वरिष्ठ जनो को मिलाकर 21 सदस्यों की एक समिति बनायी गई है। प्रांतीय अध्यक्ष बद्रीप्रसाद जी शर्मा से स्वीकृति मिलने के बाद सूरत में आगामी नवम्बर या दिसम्बर माह में भव्य तरीके से विवाह योग्य युवक युवती परिचय संमेलन आयोजित करने की घोषणा की गई जिसका सभी ने स्वागत किया। परिचय संमेलन के आयोजन हेतु आगामी 5 अगस्त, 2018 को प्रान्त के सभी वरिष्ठ और समिति सदस्यों की एक मीटिंग सोनगढ़ जी. तापी के स्थान पर आयोजित करना तय हुआ है।इस बैठक में परिचय संमेलन के बारे में स्थान तिथि दिनांक तय किए जाएंगे।अंत मे भोजन प्रसादी के बाद बैठक पूर्ण की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री दीपकजी शर्मा सोनगढ़ ने किया। इस बैठक में गुजरात के हर शहर से समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे और विचार विमर्श किया। डाकोर में आयोजित इस बैठक में गुजरात प्रान्त के मालपुर से कालूरामजी उपाध्याय,उत्तर गुजरात अध्यक्ष देवीलालजी तिवाड़ी,मनोहरजी त्रिवेदी गोधरा, बसंतीलालजी शर्मा दाहोद, रामगोपालजी त्रिवेदी सूरत, शंकरलालजी तिवारी सूरत, रूपाबेन उपाध्याय अहमदाबाद और अन्य समाज बंधु उपस्थित हो कर चर्चा में भाग लिया और सुझाव दिए थे।