गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज रतलाम की पारिवारिक पत्रिका परिचय दर्पण का विमोचन

0
449

रूपाली बोली न्यूज, रतलाम। मध्य प्रदेश प्रांत के रतलाम शहर में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के रतलाम नगर में निवास कर रहे समाज बंधुओं की जनगणना पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम गत दिनों 25 दिसम्बर, 2017 को स्थानीय राजघाट स्थित राम मंदिर प्रांगण में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा थे। वहीं मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश जी त्रिवेदी, श्री एस.एन. शर्मा इंदौर, श्री नवीन जी व्यास, श्री कमल जी उपाध्याय, रतलाम शहर अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार जी व्यास निर्मला जी उपाध्याय, सुनीता जी, सुलोचना जी, शोभना जी की गरिमामई उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि श्री शर्मा एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की एवं जनगणना पत्रिका का विमोचन किया। न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जी शर्मा ने अपने उद्बोधन में अभूतपूर्व आयोजन के लिए रतलाम गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा के अध्यक्ष श्री दिलीप जी व्यास एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी एवं आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया। श्री वीरेन्द्र जी शर्मा द्वारा उपस्थित समाज बंधुओं को न्यास की गतिविधियों से अवगत कराया एवं अधिक से अधिक न्यासी बनने एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने हेतु आह्वान किया। आयोजित कार्यक्रम में रतलाम शहर के 200 से 300 समाज बंधुओं ने भाग लिया।
उपस्थित समाज बंधुओं को न्सास के फोल्डर वितरित किए गए। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों के साथ ही न्यास के श्री जोगाराम जी सांखी श्री गोपी किशन जी शर्मा, श्री बिहारी लाल जी शर्मा, श्री महेंद्र जी शर्मा, श्री सुनील उपाध्याय सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आयोजकों द्वारा माल्यापर्ण शॉल ओढ़ाकर पुष्पगुछ स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
सम्पर्क के दौरान उपस्थित समाज बंधुओं ने न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यासी बनने का आश्वासन दिया। न्यास अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी शर्मा द्वारा न्यास के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे न्यास आपके द्वार कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया। रतलाम शहर के ही दो बत्ती चौराहा पर स्थित श्री कमल जी उपाध्याय के प्रतिष्ठान पर न्यास पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। श्री कमल जी उपाध्याय में न्यास की सदस्याता ग्रहण की एवं शीघ्र ही अन्य समाज बंधुओं को न्यास से जोडऩे का भरोसा दिलाया। अखिल भारतवर्षीय शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास अध्यक्ष श्री शर्मा के साथ कार्यकारिणी सदस्य श्री जोगाराम जी साखी श्री गोपीकिशन जी शर्मा एडवोकेट संयुक्त मंत्री श्री सुनील जी उपाध्याय थे।