गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर कार्यकारिणी ने ली शपथ

0
1079
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर

रूपाली बोली न्यूज, उदयपुर। उदयपुर के दीनदयाल उपाध्याय टाउन हॉल प्रांगण में समस्त गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नारायण लाल जी पंचारिया थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विरेंद्र जी शर्मा ने की।

समस्त गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था

समारोह के विशेष अतिथि श्री रविंद्र जी समाजसेवी श्री महेश जी शर्मा श्री ललित जी पानेरी श्री राजशेखर जी व्यास श्री राजेश जी तिवारी नगर निगम इंदौर के डायरेक्टर श्री वीरेंद्र जी व्यास थे। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन माल्यार्पण उपरना पहना कर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया, न्यास अध्यक्ष श्री विरेंद्र जी शर्मा द्वारा न्यास की गतिविधियों से अवगत कराते हुए अधिकाधिक संख्या में जरूरतमंद विद्यार्थियों को न्यास से सहायता दिलाने की अपील की उपस्थित समाज बंधुओं द्वारा न्यास की गतिविधियों की सराहना करते हुए अधिक अधिक संख्या में न्यासी बनने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि श्री पंचारिया द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठन में ही मजबूती है की बात को दोहराया वही उपस्थित महानुभावों द्वारा अपने वक्तव्य में जीतने वालों के साथ ही हारने वाले समाज बंधुओं को भी एक कड़ी में जोडने की बात दोहराई गई। कार्यक्रम में श्री शिवरतन जी तिवारी, न्यास संयुक्त मंत्री श्री सुनील जी उपाध्याय, श्री विपुल जी जोशी युवा जिला अध्यक्ष, श्री शरद जी आचार्य संभाग अध्यक्ष श्री धरणीधर जी तिवारी श्री विनोद जी श्रोत्रीय श्री गोपाल जी शास्त्री श्री निर्मल जी पानेरी, श्री नरेश जी शर्मा के साथ ही बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं महिला शक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ब्राह्मण समाज संस्था उदयपुर