लालसोट। उपखंड के मंडावरी ग्राम में गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज मंडावरी परिक्षेत्र का निरूशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें 10 जोड़े दांपत्य सूत्र के बंधन में बंधकर व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज सुधार का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. रामदयाल गौतम, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मदन मोहन शर्मा हनुमान प्रसाद एवं सुशील गौतम एडीपीसी रमसा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों के माध्यम सेसमाज में व्याप्त दहेज रूपी कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को खासतौर से रचनात्मक सोच के साथ आगे आने की आवश्यकता है। लोगों को सामूहिक विवाह सम्मेलन मेंभाग लेकन आदर्श उदाहरण पेश करने चाहिए।
इस अवसर पर समाज के भामाशाओं का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष महादेव प्रसाद विनोरी कमलेश गौतम सहित अनेक लोगों ने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर दूल्हों की भव्य शोभा यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों पर होकर बैंड बाजे के साथ निकाली गई।