गौतम गौड़ हितकारिणी सभा की बैठक सम्पन्न

0
490

रूपाली बोली न्यूज, कोटा। गौतम गौड़ हितकारिणी की बैठक मोखापाड़ा स्थित लक्ष्मीनाथ जी मंदिर पर सम्पन्न हुई जिसमें द्विवार्षिक चुनाव के लिए सदस्यता अभियान चलाने व मंदिर का जीर्णोंद्वार करने का निर्णय लिया।
हितकारिणी के अध्यक्ष पार्षद भगवान गौतम ने बताया कि बैठक में निष्पक्ष चुनाव कराने व समाज बंधुओं को जोडने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा जिसका संयोजक इंद्र कुमार गौतम को बनाया गया।
बैठक में कल्याण राय जी काका-भतीजा व लक्ष्मीनाथ मंदिर का गौतम समाज के प्रयोग से जीर्णोंद्वार किया जाएगा। बैठक में अग्रसेन बाजार स्थित श्री महर्षि गौतम छात्रावास समिति की ओर से गुरू पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री जितेन्द्र गौतम व शहर अध्यक्ष संजय गौतम का कार्यकारिणी की ओर से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन बी.एम. पंचोली, निगम शर्मा, मनोज गौतम, बालचंद फौजी, महेश द्विवेदी, अजय शर्मा, चन्दू गौतम, खेमराज गौतम, रामजी, अनीता शर्मा, महेश द्विवेदी व समाज बंधु उपस्थित थे।