जसवंतगढ़ में महर्षि गौतम जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई

0
491

रूपाली बोली न्यूज, जसवंतगढ़। श्री गौतम नवयुवक मंडल जसवंतगढ़ द्वारा दिनांक 6/04/2019 को श्री महर्षि गौतम जयंती कार्यक्रम बनाया गया। जिसके अंदर सुजला आंचल क्षेत्र के गुर्जर गौड़ ब्राह्मणों द्वारा श्री महर्षि गौतम की पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा समाज में एकरूपता लाने एवं समाज हित में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर समाज को एक विशेष पहचान बनाने के पर विचार किया गया तथा बताया गया कि सफल समाज वही है जो अपने सभी परिवारों को एक साथ लेकर चले और उनमें आपस में प्रेम भावना , समाज हित की भावना हो ।

इस अवसर पर एक विशेष कार्य जो कि श्री महर्षि गौतम का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें महर्षि गौतम की चित्र आरती के साथ साथ जसवंतगढ़ के सभी गुर्जर गौड़ भाई बंधुओं के मोबाइल नंबर सहित उनकी सूची दी गई है जो कि संपूर्ण सुजला क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे , ताकि हर परिवार के अंदर श्री महर्षि गौतम की पूजा अर्चना की जा सके इस कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध महिला शक्ति का सम्मान किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया तथा समाज के प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के अंदर उनकी परीक्षा परिणाम तथा राजकीय सेवा कार्य में नियुक्ति पर में जिन्होंने अपनी अलग अलग पहचान बनाई उन सभी को गौतम नवयुवक मंडल द्वारा सम्मान किया गया तथा इस कार्य को सफल बनाने के लिए समाज बंधुओं द्वारा समाज के इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने के लिए उनका सम्मान किया गया श्री बनवारी लाल जी उपाध्याय को उनके द्वारा कार्यक्रम में टेंट व्यवस्था और श्रीमान विनोद जी उपाध्याय को कार्यक्रम में साउंड लाइट का कार्य करने पर समिति द्वारा उनका सम्मान किया गया ।

उसके पश्चात श्री महर्षि गौतम की आरती गई तथा समाज बंधुओं के द्वारा सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों , महिला शक्ति को श्री गौतम नवयुवक मंडल जसवंतगढ़ के अध्यक्ष श्रीमान महावीर प्रसाद जी जोशी द्वारा धन्यवाद दिया गया तथा आग्रह किया गया कि समाज में ऐसे कार्यक्रमों में समाज की संख्या अधिक से अधिक हो ताकि अपने समाज के अंदर जो यह जागृति आई है वह बनी रहे और यह कार्यक्रम अधिक से अधिक आनंद के साथ किया जा सके, मंच का संचालन श्री राजेंद्र कुमार जी गील, भाई विकास जयपुरिया और बहन सलोनी द्वारा किया गया।