रूपाली बोली न्यूज जयपुर, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अराध्य महर्षि गौतम की जयन्ती चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर देश के कौने-कौने में समारोहपूर्वक आयोजित की गई।
प्रात: काल महर्षि गौतम जागृति संस्था के तत्वावधान में प्रभात फेरी व कलश यात्रा का आयोजन स्थानीय लंगर के बालाजी से गौतमाश्रम हजारी बुर्ज प्रांगण तक किया गया। जिसमें समाज बन्धुओं ने भाग लिया।