गौतम वाटिका निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित

0
474

रूपाली बोली न्यूज, पाली। महर्षि गौतम सुत सेवा समिति जिला पाली के तत्वावधान में गत दिनों गौतम वाटिका निर्माण हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज जी कोषाध्यक्ष, अशोक जी महामंत्री, मांगीलाल जी जोशी व गणमान्य लोग श्रीमान छगन जी भारद्वाज, भरत जी सिवाल एडवोकेट, सूर्य प्रकाश जी, राधे श्याम जी, नंदू जी, रमेश जी, तिवारी पंडित, हीरालाल जी, कैलाश जी, कौशल किशोर जी, मोटाराम जी, हिम्मताराम जी, माणक जी व भूमि दान दाता श्रीमान भगवती प्रसाद जी नाबरिया पुत्र उदय राम जी नाबरिया उपस्थित थे। श्री नाबरिया ने समाज को सवा बीघा जमीन भेट की है बहुत ही साहनीय कदम है। आज की कीमत लगभग करोड़ों में उस जमीन की लेकिन समाज के लिए अच्छा कार्य किया है। भूमि दानदाता का समिति तहे दिल से आभार करती है। उस समय मृत्यु भोज के बारे में श्रीमान धनराज जी राणेजा ने बताया की पैसों वालों के चक्कर में आज गरीब व्यक्ति मर रहा है। इसलिए मृत्यु भोज हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए ताकि समाज की उन्नति हो और समाज का विकास हो वही पैसा समाज वह गरीब परिवार के लिए काम आ सके। सबका साथ समाज का विकास, जय महर्षि गौतम के जयकारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।