रूपाली बोली न्यूज, जोधपुर। मारवाड़ की गौतम सभा जोधपुर का 26 जून, 2019 को चुनाव घोषित किये गये है।
इसको देखते हुए क्षेत्र में चुनावों को लेकर चर्चायें प्रारम्भ हो गई है। चर्चाओं के दौरान श्री गौतम सभा, जोधपुर संभाग के संभावित अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में शिक्षाविद् श्री अरविन्द जी उपाध्याय, वर्तमान सभा के उपाध्यक्ष व समाजसेवी श्री माधोप्रकाश जी जाजड़ा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष श्री कमल जी जोशी, युवक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी श्री सूरजप्रकाश जी जाजड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सत्यनारायण जी शर्मा बस्तवा, शिक्षाविद् श्री अनील जी उपाध्याय आदि के नाम प्रमुखता से लिये जा रहे हैं। देखना है चर्चाओं में रहने वाले ही उम्मीदवार होती हैं या कोई नया चेहरा उम्मीदवार के रूप में सामने आता है। 26 जून, 2019 को मतदाता ही तय करेंगे की गौतम सभा जोधपुर का ताज किसके सिर बन्धेगा।