गौ सेवार्थ आर्थिक सहायता दी गई

0
388
गौ सेवक गुलाबपुरा

रूपाली बोली न्यूज, गुलाबपुरा। गौ सेवक गुलाबपुरा निवासी नाथूलाल को समाजसेवी श्री सुधीर शर्मा ने गर्मी में आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर बारह हजार रूपये राशि का चेक प्रदान कर गौ सेवा हेतु प्रदान की।
इस अवसर पर देशहित प्रेमी ग्रुप के सदस्य चंद्रप्रकाश जोशी पत्रकार, गौतम आचंलिया, सोमेश्वर शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
सुधीर शर्मा ने बताया कि गौ सेवक गायोँ की सुरक्षा देखभाल व रखरखाव के ढग से प्रभावित हुएं है। गायों की सेवा हेतु नाथूलाल अपनी नौकरी तक छोड़ दी है उनकी गौ सेवा भावना को लेकर ही आर्थिक सहायता दी गई।