जीएसटी ग्रुप बीकानेर ने किया भव्य स्वागत

0
838
जीएसटी ग्रुप बीकानेर ने किया भव्य स्वागत

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। महावीर चोक, नई लाईन, गंगाशहर, चन्दू जी पान दुकान के पास, अरिहंत स्टूडियो के पास वाली गली में अभिनन्दन समारोह सम्पन हुआ। भारत वाहिनी पार्टी का प्रदेश मंत्री श्री भवानी जी पाईवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा गंगाशहर मण्डल अध्यक्ष श्री तोलचंद जी जोशी को मनोनीत होने पर गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर, बीकानेर की ओर से भव्य अभिनन्दन किया गया। जिसमें गौतम सेवा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों की मौजूदगी रही। गुर्जरगोड़ ब्राह्मण समाज के गणमान्य विशिष्ट व्यक्ति स्वागत समारोह के साक्षी बने। जिसमें श्री घनश्याम लाल जी पंचारिया (उप अधीक्षक, आबकारी विभाग, मेड़ता रोड़ नागौर), डॉ. देवकिशन जी उपाध्याय, गोपाल जी जोशी, महेश चंद्र जी उपाध्याय, देशनोक (समाज सेवी), श्याम जी पंचारिया, रविन्द्र जी जाजड़ा, स्वरूप जी पाईवाल, धीरज जी पंचारिया, गणेश जी पानेचा, प्रहलाद जी पंचारिया, गोरधन जी पंचारिया (शास्त्री)गजानन्द जी उपाध्याय (भोजूसर), ऋषिकांत जी शर्मा, चिरंजीलाल जी पंचारिया, सुनील जी जोशी, महावीर जी सांखी, गोपाल जी जाजड़ा (प्रोपर्टी डीलर), काफी संख्या में समाज के व्यक्ति पधारे। स्वागत समारोह में भवानी जी पाईवाल व तोलचंद जी जोशी को गौतम सेवा ट्रस्ट के कप्तान शिव दयाल जी जाजड़ा, नजर गु्रप से ओमप्रकाश जी जोशी, शिव दयाल जी बच्छ, रामेश्वर जी पाणेचा, श्याम जी जोशी व सभी ट्रस्टियों द्वारा पुष्प माला, श्री फल, शॉल, त्रस्ञ्ज ग्रुप का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। जोशी जी व पाईवाल जी का मुँह मीठा कराकर समाज की ओर से हार्दिक बधाई दी अपने पद के अनुरूप कार्य करके पार्टी को प्रगति की ओर ले जाओ, जीएसटी ग्रुप ने भारत वाहिनी पार्टी वरिष्ठ नेता घनश्याम जी तिवाड़ी जयपुर, व बीजेपी के जिला अध्यक्ष जी एवं यू.आई.टी. चेयर मेंन श्री महावीर जी रांका का भी आभार प्रकट किया। समारोह में आये हुए सभी महमानों का गौतम सेवा ट्रस्ट ने तहदिल से स्वागत व आभार की आप अभिनन्दन समारोह आये कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।