डाबड़ी के प्रवीण प्रो क्रिकेट लीग खेलने जाएंगे अफ्रीका

0
462
प्रवीण शर्मा

रूपाली बोली न्यूज, जसवंतगढ़। डाबड़ी गांव निवासी एक युवा अब क्रिकेट खेलने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। डाबड़ी के प्रवीण शर्मा पुत्र पंडित प्रकाश उपाध्याय का प्रो क्रिकेट लीग में चयन हुआ है। प्रवीण का चयन दिल्ली में ट्रायल के आधार पर हुआ था। प्रवीण शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदेर्शन 8 बॉल में 24 रन और 1 ओवर में 2 विकेट रहा। ट्रेनिंग कैंप टूर अगले माह से देहरादून में होगा। जिसमें 16 चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजित होने वाले कैंप में आईपीएल के भी कई प्लेयर हिस्सा लेने के लिए पहुंचंगे। टूर अगस्त-सितम्बर में होगा।