दाहोद जिलाध्यक्ष के चयन के लिये एक बैठक

0
546
दाहोद जिलाध्यक्ष

रूपाली बोली न्यूज, दाहोद। नागेश्वर महादेव मंदिर, पुलिस लाईन, दाहोद में गत दिनों दाहोद जिले के अध्यक्ष के चयन के लिये एक बैठक रखी गई थी। जिसमें प्रान्तिय अध्यक्ष श्री बद्रीप्रसादजी शर्मा द्वारा दाहोद जिले के अध्यक्ष पद के लिये डॉ. श्री श्रीधरजी उपाध्याय एवं मंत्री पद के लिये पं. श्री विजयजी व्यास के नाम का प्रस्ताव रखा गया। तथा सर्व संम्मति से जिला प्रभारी श्री मनहरजी त्रिवेदी द्वारा उपरोक्त दोनों नामों की घोषणा की गई एवं दोनों पदाधिकारी की शपथ विधि भी कराई गई।
इस बैठक में डॉ. श्री हरीशजी त्रिपाठी, श्री विनोदजी शर्मा एवं श्री मुकेशजी जोशी द्वारा समाज की प्रगति के लिये महत्वपुर्ण सुझाव दिये। इस बैठक में श्री चतुर्भुजजी शर्मा, श्री जुगलजी जोशी, श्री संतोषजी शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक के अंत में श्री कंदर्पजी आचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे इस बैठक का समापन किया। नव मनोनीत अध्यक्ष डॉ. श्री श्रीधरजी उपाध्याय एवं मंत्री पं. श्री विजयजी व्यास को बहुत बहुत बधाई दी।