रूपाली बोली न्यूज, भोपाल। गुर्जरगौड ब्राह्मण नगर सभा भोपाल की योजना के अन्तर्गत हर क्षेत्र में बैठक रखी जा रही है जिसमें उस क्षेत्र के पुरूष-महिलाएँ एवं युवा वर्ग सहभागी रहता है और आगे भी क्षेत्रीय बैठको में समाज के तीनो संगठन सहभागी रहेंगे। क्षेत्रीय बैठक लालधाटी मंदिर मे रखी गई जिसमें डॉ. संतोष व्यास, डॉ. आशीष, डॉ. नीलेश, सुरेन्द्र जी, अनिल जी, श्री दैवेन्द्र दुवे जी, मण्डलोई भाई सा, श्री मयूर उपाध्याय, आयुष उपाध्याय आदि अनेक क्षेत्रीय माननीय सदस्यों ने सह-भागिता एवं विचार-विमर्श किया। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल भोपाल से भारती तिवारी (अध्यक्ष) श्रीमती अनसूया चतुर्वेदी श्रीमती इंदिरा शर्मा श्रीमती उषा पंचोली श्रीमती प्रभा शर्मा श्रीमती अर्चना उपाध्याय श्रीमती अपर्णा दुबे बैठक में उपस्थित महिलाओं की सहमति से श्रीमती चंद्रा शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा श्रीमती अर्चना तिवारी श्रीमती अनिता जोशी श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती नीना व्यास, श्रीमती वंदना शर्मा श्रीमती भावना उपाध्याय श्रीमती उर्वशी मिश्रा श्रीमती मृणालिनी उपाध्याय एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं। आगामी क्षेत्रीय बैठक कोलार क्षेत्र में रखी जावेगी।
समाज बन्धु आप सब अधिक से अधिक इन बैठको में उपस्थित होकर संगठनात्मक शक्ति को बढाये एवं समाज को संगठित करने में सहयोगी बने। अपने क्षेत्र के परिवारों में 18 वर्ष से अधिक के सदस्यो को समाज का स्थाई सदस्य बनाकर मतदान का अधिकार प्रदान करे।