रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। स्वंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम मेघासर जिला बीकानेर में बिरजू उपाध्याय की प्रेरणा से ओमप्रकाश जी जोशी पुत्र श्री भँवर लाल जी जोशी व शिवदयाल जी बच्छ पुत्र श्री पूनम चंद जी बच्छ- गंगाशहर ( नजर ग्रुप ) ने 72वें स्वंत्रता दिवस के अवसर पर आर.ओ. वाटर कूलर ठंडे पानी का फ्रीज भेंट किया।
इस मौके पर गांव के विशिष्ट व्यक्ति व बीकानेर से पधारे अतिथि शिव दयाल जी बच्छ (नजर ग्रुप), धीरज जी पंचारिया -(भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष), शिव जी जाजड़ा- (जी.एस.टी. ग्रुप) गौतम सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी, शिवराज जी पंचारिया (जर्नलिस्ट फोटो ग्राफर) एवं शाला प्रधाना अध्यापक- तोलाराम जी उपाध्याय व समस्त शाला स्टाप एवं छात्र- छात्राओं ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना, ध्वजा रोपण, राष्ट्रीय गान किया। शाला स्टाफ व गाँव के विशिष्ट भामाशाह द्वारा अतिथियों का पुष्प माला पहना कर सत्कार किया गया। शाला के बच्चों द्वारा पीटी, योगा एवं देश भक्ति पर नृत्य व गांव की खबरा समाचार के माध्यम से स्वच्छ गाँव, स्वच्छ बिकाना, स्वच्छ भारत एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
देश के लिए शहीद हुए उन महापुरुषों को भी नमन किया। समस्त स्कूल जय हिन्द व भारत माता के जयकारे से गूंज उठा गाँव के विशिष्ट भामाशाहों द्वारा गाँव की स्कूल के लिए आठ छत पंखे ओर नगद राशि भेंट की। गाँव के भामाशाह लूणाराम जी उपाध्याय व टीम व युवा बिरजू प्यारे की टीम द्वारा आगामी परीक्षा से पहले पच्चीस टेबल- पच्चीस स्टूल देने की घोषणा की। शाला प्रधानाध्यापक तोला राम जी उपाध्याय ने समस्त स्कूल स्टाफ की तरफ स्कूल की प्रगति के लिए ऐसे भामाशाहों व बीकानेर से आये हुए अतिथीयों का स्वागत व आभार प्रकट किया।