रूपाली बोली न्यूज, सोजत सिटी। सोजत सिटी मोड़ भटटा सरकारी कॉलोनी में भंवरलाल जी सांखला एवं सांखला परिवार ने भव्य भागवत कथा एवं नानी बाई रो मायरो का आयोजन 30 जनवरी 2019 से 05 फरवरी 2019 तक रखा। जिसमें 30 जनवरी को कथा के शुभारम्भ में संत महात्माओं के सानिध्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। भागवत कथा श्री निर्वाण मोहनदास जी वृन्दावन वालों के श्री मुख से एवं नानी बाई रो मायरो श्री अमृतराम जी महाराज बड़ा रामद्वारा जोधपुर के श्री मुख से हुआ।
भागवत कथा में मनोहर गिरधारी जी महाराज त्यागी गुरु धाम सिसवी उदयपुर, पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि ओमजी महाराज 72 फीट पाली बालाजी, मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्र दास जी, मिठाराम जी मंदिर उदयपुर, हर्षिता दास जी महाराज श्री पंचमुखी हनुमान जी उदयपुर, सोनू महाराज सिरियारी आदि संत महात्माओं के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गई।