रूपाली बोली न्यूज, सीढ़ा। गुर्जर गौड़ बाह्मण समाज के गुरु गायत्री उपासक महान संत श्री नारायण गुरु महाराज की 64वीं बरसी पर दो दिवसीय मेला को लेकर नोखा से नारायण गुरु सेवा संस्थान के बैनर तले बसों को रवाना किया।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के दो दिवसीय मेले में नोखा, बीकानेर, देशनोक, पनपालसर, कोलासर, मेघासर, लूणकरणसर, लाखूसर, गंगाशहर, भीनासर सहित जोधपुर जिले के साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष के गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज बंधु के साथ श्रद्धालु गुरु महाराज की समाधि धाम पर धोक लगाई।
इस दौरान नारायण गुरु सेवा संस्थान के जगदीश कठातला, पुखराज पंचारिया, मुरलीधर उपाध्याय, कैलाश कठातला, पुखराज सांखी, श्यामसुंदर पंचारिया, रामकरण उपाध्याय, टीकमचंद उपाध्याय आदि युवा टीम मौजूद रही