नि:शुल्क एवं परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
678
निशुल्क-परामर्श-चिकित्सा

रूपाली बोली न्यूज, बीकानेर। बीकानेर स्थित उपनगर गंगाशहर में गत दिनों निरूशुल्क एवं परामर्श चिकित्सा शिविर में 212 रोगियों ने जाँच व परामर्श का लाभ उठाया। इस शिविर में निम्न डॉक्टरों व कम्पोडरों ने दी अपनी सेवाऐं प्रदान की।
डॉ. सुरेन्द्र चैपड़ा (एसिस्टेंट प्रोफेसर) हडडी रोग विशेषज्ञ पी.बी.एम. हॉस्पिटल बीकानेर, डॉ. रविन्द्र कुमार जागिड़ (कन्सलटेंट फिजिशियन एवं सहायक आचार्य) एस.पी.एम. कॉलेज, पी.बी.एम. हॉस्पिटल बीकानेर, नर्सिग स्टॉप में सुशील उपाध्याय (पुरुष वार्ड), रवि शर्मा (लेबटेक्सियन), देव, अजय, ओमप्रकाश शर्मा इनकी टीम विशेष- जी.एस.टी. ग्रुप द्वारा इस कैम्प में हड्डियों की जांच निरूशुल्क की गई।
जिसमें (वजन-बी.पी.-शुगर) स्थान-अरुणोदय विधा मन्दिर स्कूल, नई लाईन गंगाशहर (बीकानेर) इस परामर्श शिविर उपनगर से काफी संख्या में बुजर्ग पुरुष व महिलाए आई और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, विप्र समाज से भी प्रबुद्ध जन पधारे, शिव जी रंगा (पार्षद) देव किशन जोशी (त्रिशूल ग्रुप) प्रदीप उपाध्याय भाजपा नेता, डॉ. सोहन जी उपाध्याय, सुरेश जी जाजड़ा, रामदयाल जी पंचारिया, जसकरन जी छाजेड़, रामरतन जी आचार्य (प्रिंसिपल), भवँर लाल जी जोशी (नजर ग्रुप), वासु देव जी जोशी और जी.एस.टी. ग्रुप के सभी ट्रस्टी सेवा में मौजूद रहे, जिन डॉक्टरों व नर्सिग स्टॉप ने सेवा दी जी.एस.टी. ग्रुप के ट्रस्टियों द्वारा अभिनन्दन-पत्र देकर उनका आभार प्रकट किया।